महाशिवरात्रि शिवजी का सबसे बड़ा त्यौहार| Happy Maha Shivratri Wishes in hindi 2024

Happy Mahashivratri Wishes in hindi 2024|महाशिवरात्रि पर अपने करीबियों को भेजें ये मैसेज, इन शायरी और तस्वीरों से दें शुभकामनाए

Maha Shivaratri 2022 : महाशिवरात्रि शिवजी का सबसे बड़ा त्यौहार होता है इस दिन हिन्दू धर्म में भगवान् शिव के सभी भक्त देवो के देव महादेव के लिए उपासना रखते है तथा इस दिन के लिए सभी लोगो को शुभकामनाये देते है|इसीलिए हमारे देश के कई महान शायरों ने शिवरात्रि के ऊपर कई बेहतरीन शायरियां भी कही है जिन्हे जानने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते है जिसमे की आपको भगवन शिव के सबसे बड़े त्यौहार महाशिवरात्रि पर कुछ भक्ति की शायरियां मिल जाती है इन्हे आप सभी लोगो को भेजकर इस दिन की बधाई भी दे सकते है|
शिव जी की शायरी 2022 यह महाशिवरात्रि का पर्व एक बहुत ही पावन त्यौहार है|अगर आप शिवरात्रि की शायरी के ऊपरWishes Images, Messages, Quotes:,Language में जानने चाहे तो यहाँ से जाने व अगर आप shivratri shayari image, mahashivratri sloka, wallpaper, Photos, Pictures, Status, Two Line, 2 Lines के लिए Wishes, Message, Quotes, शुभकामनाये, बधाई जानना चाहे तो यहाँ से जान सकते है | साथ ही आप जान सकते हैं

Maha shivratri  Wishes in Hindi 2022

भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर
आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले.
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.

 

बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy shivratri status 2022

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाय

 

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो

 

शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं

 

शिव पार्वती के प्रेम से मै ये सिखता हु
कि कैसे प्रेम मे सम्पूर्णता कि भावना होति है।
वह दोनो एक दूसरे के पूरक है।
प्रेम मे भेद भाव नहि होता।
प्रेम तो किसी को किसी से हो सकता है।
जैसे एक राजकुमारी को एक व्यरागी से हुआ था।
प्रेम एक पवित्र बंधन है।

 

जो आत्मिक और अध्यात्मिक रुप से दो लोगो को एक करता है।
इसकी शक्ति हमारे सोच से परे है।
ये हमे ऐसी कुछ करने कि षमता प्रदान करता है
जो करने का हम कभि सोच भि नहि सकते।
शब्द कम पढ़ जायेंगे मैने इतना कुछ शिखा है
जो मै शब्दो मै बया नहि कर सकता।

Shivratri Shayari In Hindi हमारे द्वारा दी हुई शिवरात्रि शायरिया,sms , Mahashivratri wishes quotes, shivratri shayri, गीत, विशेष, कोट्स को आप अपने परिवार, दोस्तों, बड़े बुज़ुर्ग आदि के साथ whatsapp status, shayri, group, instargram story आदि पर शेयर कर सकते हैं| साथ ही आप महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं सन्देश भी देख सकते हैं|

सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल

 

पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई

shivratri 2022 shayari in hindi

यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है

Maha Shivratri wishes in hindi

जगह-जगह में शिव हैं
हर जगह में शिव है है
वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं !
आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए

Happy Mahashivratri Hindi Shayari

शिव की बनी रहे आप पर छाए
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया !
शिवरात्रि की ढेरों बधाई

 

भोले आयें आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख

 

कहते है सांस लेने से जान आती है,
सांस ना लो तो जान जाती है,
कैसे कह दुं कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हुं,
मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाये: बोलने के बाद आती है.

 

शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है,शिव भक्ति है.

ॐ नमः शिवाय
.
,-“””-,
| == |
| .@. |
आप सभी भक्तो को शिवरात्रि की शुभकामनाएँ!

Shivratri Special Shayari

{-भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो-}
{-शिव के चरणों में शीश झुकाने दो-}
{-आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन-}
{-आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो-}

 

agah jagah mein shiv hai,
Har jagah mein shiv hai,
Hai vartman shiv
Or bhavisya Bhi shiv hai.

 

Shive ji ki mahima ki kya baat hai,
Shive ji ki shakti ki kya baat hai,
Manani hai shivratri dhum dham se
Per mil jaye shivratri ki bhang to kya bat hai.

 

ऊँ नम: शिवाय
ऊँ महेश्वराय नम:
ऊँ शंकराय नम:
ऊँ रुद्राय नम:
ह्रीं ॐ नमः शिवाय ह्रीं

 

Hai hath mein damru hai,
Or kaal naag hai sath,
Hai jiski leela apram par
Wo hai bhole nath..

 

Shive bhi wohi hai shankar bhi wohi,
Hai bhole nath bhi wohi,
Har jagah mein basta wohi hai
Hai bhut nath bhi wohi.

 

महाकाल का नारा लगा के
दुनिया में हम छा गये
दुश्मन भी छुपकर बोले वो
देखो महाकाल के भक्त आ गये

शिव की शायरी – Shivratri Ki Shayari Hindi

अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया

 

भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो !
ॐ नमः शिवाय

Shivratri Hindi SMS 

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की
और हर किसी का प्यार मिले आपको !
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय

 

शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे

 

एक पुष्प
एक बेल पत्रं
एक लोटा जल की धार
करदे सबका उद्धार
जय भोले बम-बम भोले !

 

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार मिले आपको !
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय

 

शिव की शक्ति शिव की भक्ति
ख़ुशी की बहार मिले
महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के
हर कदम पर सफलता मिले !

 

पी के भांग जमा लो रंग
जिंदगी बीते ख़ुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग !

 

भोले की लीला में मुझ को डूब जाने दो
शिव जी की चरणों में शीश झुकाने दो
आज है शिवरात्रि मेरे भोलेबाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो !
जय श्री महाकाल

 

ॐ में ही आस्था
ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति
ॐ में ही सारा संसार
ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुआत
! बोलो ॐ नमः शिवाय
जय भोलेनाथ

 

महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर
सफलता का डमरू सदैव आपके ऊपर बजता रहे !
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं
प्रकार हूँ मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।

 

भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार हैं
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं !

 

बाबा से दुआ करते है की
वो आपको वो सारी खुशियाँ दे जो आप चाहते हैं
बाबा का हाथ सदा आपके शीश पर बना रहे !
शिवरात्रि की बधाई

 

महा शिवरात्रि पर शायरी शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तो के दिलों को सुकून मिलता है शिव के द्वार आता है
जो भी सबको फल जरुर मिलता है !सुभ शिवरात्रि

 

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखाता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से की है पूजा
भगवान् शंकर ने सवारा उसका काम है !

 

पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते ख़ुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग !

 

शिव की शक्ति शिव की भक्ति
ख़ुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पवन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी नई शुरुवात मिले !
शिवरात्रि की बधाई

 

शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उधार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
और भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे !
ॐ नमः शिवाय
शुभ शिवरात्रि

महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूं तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा…

हैप्‍पी महाशिवरात्रि

 

सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आएंगे तेरे काम
ऊं नमः शिवाय! महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Shivratri Shayari In Nepali

मलाई लीलाको सहजमा डुब्न दिनुहोस्,
शिवको खुट्टामा हेड हल्लाउनुहोस्,
म शिवरात्रीको दिन छ, आज भोलिको गीत दिनुहोस्।
कामदारले यो गर्न सक्दैन, शिव निद्रा नौ व्यक्तिहरु मा तीन मान्छे, न शिव भन्दा ठूलो यी कसरी तल छन्? नयाँ टाउको हावामा आएको छ हवामा छ कि गंध हाँ महादेव छानिएको छ उनीहरूको मृत्युको मृत्यु भयो, चन्द्रको के काम गर्दछ भक्तको समयमा के हो गलत छ मलाई भोलिको भक्तिमा डुब्न दिनुहोस् शिवको खुट्टामा टाउको हल्लाउनुहोस् मेरो शिवत्रि मेरो न्यौपानेको दिन छ मलाई भोलो बोलाउनुहोस् अक्सर भोले के भक्त

Maha Shivaratri Quotes, Maha Shivaratri SMS, Maha Shivaratri Wishes, Maha Shivaratri Message, Maha Shivaratri Whatsapp FB Status, happy Maha Shivaratri cards for wife, happy Maha Shivaratri greetings for husband, Maha Shivaratri Hindi Shayari, Happy Maha Shivaratri Best Message Wishes Quotes, Maha Shivaratri Images, Maha Shivaratri HD Pictures, Happy Maha Shivaratri Wishes for wife Husband girlfriend boyfriend boss Employee teachers & best friend भी सर्च करते हैं| Happy Maha shivartri Wishes In Hindi,

Mahashivartri Wishes In sloka

सौराष्ट्रे सोमनाथंच श्री शैले मल्लिकार्जुनम् । उज्जयिन्यां महाकालमोंकारममलेश्वरम् ॥
केदारे हिगवत्पृष्ठे डाकिन्यां भीमशंकरम् । वाराणस्यांच विश्वेशं त्र्यम्बंक गौतमी तटे ॥
वैद्यनाथं चिताभूमौ नागेशं दारुकावने । सेतुबन्धे च रामेशं घृष्णेशंच शिवालये ॥
एतानि ज्योतिर्लिंगानि प्रातरुत्थाय य: पठेत् । जन्मान्तर कृत पापं स्मरणेन विनश्यति ॥ महाशिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाऐं

 

Maha shivaratri Wishes In hindi On this auspicious occasion my the blessings of Shiva Shanker be with all of you. May his glorious divine and merciful attributes remind us of our own abilities and strive to lift ourselves to heights.

Happy Shiva Ratri Mahashivaratri Wishes In Hindi 2022

SHIV ki jyoti se noor milta hai,
Sabke dil ko surur milta hai,
Jo bhi jaata hai BHOLE ke dwaar,
Kuchh na kuchh zarror milta hai,
“JAI BABA AMARNATH”
Happy Shivratri to all of you

 

जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है,
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं,
आप सभी को महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए..!

महाशिवरात्रि शायरी 2022

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो शिव के चरणों में
शीश झुकाने दो, आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
तो आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो…
कर्ता करे न कर सकै शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में महादेव से बड़ा न कोय

Happy Shivratri Quotes in Hindi

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी…किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया…
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

Mahashivratri 2022 Quotes in Hindi

शिव की महिमा अपरम्पार…
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
और भोले शंकर आपके जीवन
में खुशियाँ ही खुशियाँ भरते रहें

Mahashivratri Images Shayari 2022 in Hindi

शिव की शक्ति शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले….
महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के
हर कदम पर सफलता मिले
महाशिवरात्रि मैसेज हिंदी शिव की बनी रहे
आप पर छाए, पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया…
महाशिवरात्रि की ढेरों बधाई।

 

विश पीने का आदि मेरा भोला है नागों की माला और बाघों का चोला है
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है महाशिवरात्रि की ढेरों बधाई।

 

शव हूँ मैं भी शिव बिना
शव में शिव का वास
शिव है मेरे आराध्य
और मैं शिव का दास   महाशिवरात्रि की ढेरों बधाई।

 

जख्म भी भर जायेगे
चेहरे भी बदल जायेगे
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे महाशिवरात्रि की ढेरों बधाई।

 

हर शाम सुहानी नहीं होती
हर चाहत के पीछे कहानी नहीं होती
कुछ तो असर है मोहब्बत का
वरना महलों में रहने वाली माँ पार्वती
शमशान में रहने वाले भोलेनाथ की दीवानी नहीं होती       महाशिवरात्रि की ढेरों बधाई।

 

महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर
सफलता का डमरू सदैव आपके

ऊपर बजता रहे

महाशिवरात्रि की ढेरों बधाई।

 


हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर किया गया यह Happy Maha Shivratri Wishes in Hindi 2022 संग्रह आपको पसंद आया होगा, आपको यह कैसा लगा हमें कमेन्ट बॉक्स जरूर बताएं। महा शिवरात्री हिंदी की बधाई सन्देश को आगे शेयर जरूर करें और हमारे ARGUHUB.IN को लाइक जरूर करें।

Leave a Comment